Rapido Se Paise Kaise Kamaye By- Inhindimai
Rapido की बात करें तो Rapido एक प्रकार का ola, ubber जैसा प्लेटफार्म है जिससे आप बाइक टैक्सी का सर्विस देखें उससे आप पैसे कमा सकते हैं अगर आप भी Rapido Se Paise Kaise Kamaye सोचते हैं तो rapido से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक बाइक या स्कूटी होनी चाहिए या तो आपके पास Auto, taxi है तो आप उससे भी काम करके rapido से पैसे कमा सकते हैं |
अभी अगर रैपीडो में काम करना चाहते हैं और रैपीडो में captain के रूप पर कैसे काम करें सोच रहे हैं तो आज किस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे कि आप ऑनलाइन से ही रैपीडो में अकाउंट कैसे बना सकते हैं और कैसे उसको वेरीफाई करना है और क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए उसके लिए सभी के बारे में आज किस आर्टिकल में बताएंगे |
अगर आप भी Rapido से पैसे कमाना चाहते हैं एक कैप्टन के रूप पर और आपके पास बाइक है तो आप Rapido से पैसे कमा सकते हैं मगर Rapido में काम करने के लिए भी आपको कुछ requirement अवश्य है | अगर आपका Age 18 से कम है तो आप Rapido में काम नहीं कर सकते Rapido में काम करने के लिए आपकी कम से कम 18 साल से ऊपर होना चाहिए तभी आप Rapido में काम कर सकते हैं |
Rapido क्या है ?
Rapido की बात करें तो rapido एक प्रकार का टैक्सी सर्विस प्लेटफार्म है | जिससे हम किसी भी जगह जाने के लिए टैक्सी बुक कर सकते हैं और बाइक को टैक्सी के रूप पर भी ले सकते हैं | Rapido से पहले भी बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म पहले ही अवेलेबल थे जैसे कि ओला उबर जैसे कंपनी पहले से थे मगर Rapido आने के बाद Rapido कुछ ही समय में इंडिया में बहुत ही पॉपुलर हो गया है अभी के समय में ओला उबर से ज्यादा रैपीडो का प्रयोग किया जाता है |
Rapido भारत में इतनी जल्दी पॉपुलर होने की सबसे बड़ी वजह Rapido company ने Rapido के captain से लेने वाला कमीशन है | क्योंकि पहले जो भी प्लेटफार्म थे जैसे कि ओला उबर वह एक raid का 30% कमीशन वह कंपनी रख लेती थी मगर Rapido जब से आया है |
Rapido ने अभी तक 15% से ज्यादा कमीशन नहीं लेता इसलिए ज्यादातर जितने भी ओला को पहले प्रयोग करते थे ओला उबर प्रयोग करने वाली जितनी भी टैक्सी ड्राइवर हो गए बाइक राइडर हो गए वह सभी ने Rapido को प्रयोग करने लगे इसलिए Rapido इतनी जल्दी Grow हुवा और इसीलिए Rapido ओला उबर से भी अभी ज्यादा पॉपुलर हो गया |
Rapido Se Paise Kaise kamaye
Rapido से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आपको अपना एक अकाउंट बनाना होगा तभी आप Rapido में काम कर सकते हैं | Rapido मैं captain अकाउंट बनाना भी बहुत आसान है आप अपने मोबाइल से ही ऑनलाइन पर Rapido captain account बना सकते हैं |
Rapido में आप जितना भी कमाई करेंगे उसका 15% Rapido कंपनी ले लेता है और 85% आपको मिलता है | रैपीडो में आप कितना पैसा कमा सकते हैं वह आपके हाथ पर रहता है अगर आप दिन में 6 से 8 घंटे काम करते हैं और आप दिन में 10 से 20 राइट कंप्लीट करते हैं तो आप महीने के ₹30000 से लेकर ₹50000 तक आप आसानी से कमा सकते हैं |
अगर आप भी पहले सोचते थे कि Rapido se paise kaise kamaye या तो रैपीडो में पैसे कैसे कमा सकते हैं | उसके बारे में सोचते थे तो आज किस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको step-by-step बताएंगे कि आप कैसे Rapido में अकाउंट बना सकते हैं और कैसे Rapido में पैसे कमाने है सभी के बारे में इसलिए आपको इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना होगा |
Rapido join kaise kare
Rapido मैं ज्वाइन होने के लिए आपको सबसे पहले तो प्ले स्टोर में जाकर Rapido captain एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है | हमने नीचे भी लिंक दिया है जिस लिंक पर क्लिक करके आप आसानी से Rapido captain एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं |
Application | Details |
Apps Name | Rapido captain |
Apps Catogry | Rapido Bike Taxi |
Total Reviews | 7 lakh+ |
Total Ratings | 4.6 Star |
Total Download | 1Cr+ |
Apps Size | 35MB |
Support Device | Android, ios |
Apps download |
Rapido captain apps को डाउनलोड करने के बाद आपको सिंपल ही उसे ओपन कर लेना है | Rapido captain apps को ओपन करने के बाद आपके मोबाइल पर एक गेट स्टार्टेड का ऑप्शन देखने को मिलता है उस पर आपको क्लिक कर देना है उस पर क्लिक करने के बाद आपको भाषा सिलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा आप हिंदी में भाषा सिलेक्ट करना चाहते तो हिंदी में कर सकते हैं और भी बहुत ऑप्शन मिल जाएंगे मराठी से लेकर और इंग्लिश में मिल जाएगा सिंपल आपको अपना एक आशा सिलेक्ट कर लेना है |

भाषा सिलेक्ट करने के बाद आपको एक प्रोसीड का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको उस बटन पर क्लिक कर देना है उतना क्लिक करने के बाद आपको कुछ सेकेंड वेट करना होगा कुछ सेकंड वाइट करने के बाद आपको आपका मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन आएगा उस पर आपको अपना मोबाइल नंबर डाल देना है | मोबाइल नंबर डालने के बाद प्रोसीड पर क्लिक कर देना है |

प्रोसीड के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी कोड रैपीडो के द्वारा भेजा जाएगा आपको उस कोड को फिल करना होगा उस कोड को फील करने के बाद आपका एक अकाउंट बन जाएगा और आपको एक दूसरा ऑप्शन देखने को मिलेगा |

दूसरे ऑप्शन पर आपको have a referral code लिखा हुआ देखने को मिलेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है और हमने एक रेफरल कोड दिया है उस रेफरल कोड को आपको उस पर डाल देना है उतना करने के बाद आपको ₹500 साइनअप बोनस मिल जाएगा इसीलिए आप रेफर कोड डालना मत भूलना रेफरल कोड को डालने से आप फ्री में ₹500 कमा सकते हैं |
इतना करने के बाद आपको Register as a captain के बटन पर क्लिक कर देना है | इतना करने के बाद आपको सिटी छ नोट करने का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको अपना सिटी सिलेक्ट कर लेना है आप जिस में भी काम करना चाहते हैं उस सिटी को सिलेक्ट कर लेना है |
यह भी पढ़ें-
Google AdWords Se Paise Kaise Kamaye
Rapido Me Bike Kaise Lagaye

सिटी सिलेक्ट करने के बाद आपको दूसरा ऑप्शन देखने को मिलेगा आप किस पर काम कर रहे हैं जैसे कि आपके पास बाइक है तो बाइक पर क्लिक कर देना है स्कूटर है तो बाइक पर ही क्लिक कर देना है अगर आपके पास ऑटो है तो ऑटो के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है | इतना करने के बाद आपको confirm vehicle के बटन पर क्लिक कर देना है |

इतना करने के बाद आपको अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करने का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिस पर आपको ड्राइविंग लाइसेंस प्रोफाइल इन्फो Vehicle RC, आधार कार्ड और पैन कार्ड डालने का ऑप्शन आएगा आपको सबसे पहले ड्राइविंग लाइसेंस पर क्लिक कर कर अपना ड्राइविंग लाइसेंस का फोटो अपलोड कर देना है उसके बाद सेकंड पर अपना डिटेल दे देना है |
इतना करने के बाद आपको Vehicle RC डाल देना है और अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड का फोटो भी अपलोड कर देना है उतना करने के बाद आपका अकाउंट वेरीफाई होने के लिए 15 घंटे से लेकर 1 दिन का समय रैपीडो का टीम लेते हैं और आपका सभी डिटेल सही हैं और आप 18 साल से ऊपर है तो आपका Rapido Captain 20 घंटे के अंदर आपका अकाउंट verify हो जाएगा उसके बाद आप Rapido में काम कर सकते हैं |
Rapido Refer And Earn
Rapido से आप टैक्सी सर्विस में काम करके भी पैसे कमा सकते हैं और अगर आप अपने दोस्तों को रैपीडो रेफर करते हैं तो उससे भी आप पैसे कमा सकते हैं | अगर आप एक दोस्त को रैपीडो रेफर करते हैं तो आपको ढाई ₹250 से लेकर ₹500 तक आपको रिफर कमीशन मिलता है और आपके दोस्त को भी साइनअप बोनस के रूप पर ₹500 फ्री में रेफर कोड डालने के लिए मिलता है | Rapido रेफर एंड अर्न बहुत ही अच्छा है जिससे आप Rapido से अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं |
निष्कर्ष-
Rapido Se Paise Kaise Kamaye इसकी बारे में बात करें तो Rapido से पैसे कमाना बहुत ही आसान है Rapido में अकाउंट बनाना भी बहुत ही आसान है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको जानकारी दी है कि आप कैसे Rapido में ज्वाइन हो सकते हैं और कैसे आप Rapido से पैसे कमा सकते हैं |
मगर एक बात आपको ध्यान रखनी होगी कि आप को Rapido में काम करने के लिए आपकी उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए और आपके पास बाइक स्कूटी या तो ऑटो होनी चाहिए तभी आप Rapido में काम कर सकते हैं | आपको हमारी आज की यह आर्टिकल कैसा लगा जरूर बताएं और आपके दोस्तों को भी इस आर्टिकल को शेयर करें क्योंकि वह भी जानते हैं कि Rapido में अकाउंट कैसे बनाना है और Rapido से पैसे कैसे कमाना है इसलिए अपने दोस्तों को यह आर्टिकल शेयर करना ना भूले धन्यवाद
FAQ- RAPIDO SE PAISE KAISE KAMAYE
रैपिडो 1 किमी के लिए कितना भुगतान करता है?
रैपीडो में आपको 1km का ₹3 से लेकर ₹5 देता है
रैपिडो ड्राइवर कितना कमाते हैं?
एक रैपीडो ड्राइवर कितना पैसा कमाता है उसकी बात करें तो वह वह कितने घंटे काम करता है उस पर डिपेंड करता है अगर आप 5 से 8 घंटे काम करते हैं तो आप महीने के 30 से 50000 आसानी से कमा सकते हैं |
सबसे अच्छा उबर या रैपिडो कौन सा है?
उबर और रैपीडो में सबसे अच्छा कौन सा प्लेटफार्म है उसके बारे में बात करें तो अगर आप एक captain बन के पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रैपीडो है क्योंकि रैपीडो में आपको कमीशन थोड़ा कम देना पड़ता है
क्या मैं रैपीडो से पैसे कमा सकता हूं
जी हां आप भी रैपीडो से पैसे कमा सकते हैं अगर आप 18 साल से ऊपर के हैं तो और आपके पास एक बाइक है तो आप आसानी से रैपीडो से पैसे कमा सकते हैं |
रैपीडो में बाइक को कैसे लगाएं
रैपीडो में बाइक लगाने के लिए सबसे पहले तो आपको रैपीडो में अपना अकाउंट बना लेना है अकाउंट बनाते वक्त आपको बाइक लगाने का ऑप्शन आएगा इसके बारे में हमने पूरी एक आर्टिकल में बताया है देखना चाहते हैं तो आप इस पर क्लिक करके देख सकते हैं