youtube channel kaise banaye by- inhindimai
अभी के समय में हर कोई ऑनलाइन से पैसा कमाना चाहता है अगर आप भी ऑनलाइन से पैसे कमाना चाहते हैं तो ऑनलाइन से पैसे कमाने के बहुत सारे ऐसे तरीके हैं जिससे आप ऑनलाइन से पैसे कमा सकते हैं | मगर ऑनलाइन से पैसे कमाना इतना भी आसान नहीं है क्योंकि वह सारे ऐसे प्लेटफार्म भी है जिसमें आप काम करते हैं तो उससे पैसे तो ज्यादातर नहीं मिलते फ्रॉड प्लेटफार्म भी होते हैं |
मगर अभी के समय के सबसे अच्छा कमाई करने या तो बोले ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बेस्ट प्लेटफॉर्म एक यूट्यूब है | यूट्यूब से बहुत सारे लोग ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं | मैं भी यूट्यूब से अच्छा खासा कमाई कर लेता हूं | और गूगल से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका यूट्यूब भी है जिसमें आप वीडियो डालकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं | आपको यूट्यूब चैनल बनाने में भी कोई भी इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है और आप फ्री में यूट्यूब चैनल बना सकते हैं |
युटुब चैनल से पैसे कमाने के बहुत सारे ऐसे तरीके हैं जिसके बारे मे हमने पहले ही एक आर्टिकल में बताया है | अगर आप भी यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए उसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस पर क्लिक करके आप आसानी से उस लेख को पढ़ सकते हैं | गूगल से पैसे कमाने की बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म है जैसे कि आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं गूगल ऐडसेंस का प्रयोग करके और आप ब्लॉगिंग करने के लिए आपको कुछ इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत होगी जैसी की होस्टिंग डोमेन या तो आप ब्लॉगर में करते हैं तो उसमें आपको डोमेन परचेज करना पड़ेगा तभी आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं |
मगर यूट्यूब ही एकलौता ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसमें आपको कोई भी इन्वेस्टमेंट नहीं करना है और आप उससे लाखों कमा सकते हैं | यूट्यूब से अभी के समय में बहुत सारे लोग लाखों-करोड़ों में कमाई कर रहे हैं | आप भी Youtube से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ना | आज की इस लेख की माध्यम से आपको जानकारी देंगे कि आप कैसे अपना एक युटुब चैनल क्रिएट करेंगे और Logo कैसे बनाना है और कौन कौन सा एप्लीकेशन के हमको जरूरत पड़ेगी सब के बारे में आज की इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे इसलिए इस लेख को ऑन तक पढ़ना |
अगर आप भी सोचते हैं कि Youtube Channel Kaise Banaye तो इस लेख माध्यम सेआपको स्टेप बाइ स्टेप हम जानकारी देंगे कि कैसे आप एक युटुब चैनल क्रिएट कर सकते हैं फ्री में और आप कैसे उससे पैसे कमाएंगे उसके बारे में भी कुछ डिटेल में आपको बताएंगे |
Youtube Se Paise Kaise milta hai
युटुब चैनल से पैसे कमाने के बहुत सारे ऐसे तरीके हैं जैसे कि स्पॉन्सरशिप से पैसे कमा सकते हैं या तो ऐडसेंस से पैसे कमा सकते हैं | या तो Affiliate Marketing से आप पैसे कमा सकते हैं | यूट्यूब में ज्यादातर Youtubers गूगल ऐडसेंस और स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाते हैं |
इंडिया में बहुत सारे ऐसे Youtubers है जिन्होंने पहले यूट्यूब चैनल से स्टार्ट किया है | मगर अभी के समय में यूट्यूब से वह लाखों करोड़ों कमाते हैं और उनका बिजनेस भी बनाया है यूट्यूब के कारण से इसलिए आप यूट्यूब चैनल बना रहे हैं तो आपको यह नहीं सोचना है कि यूट्यूब फ्री है | आपको यूट्यूब से आप एक बिजनेस कर सकते हैं आपको यूट्यूब को बिजनेस के रूप में लेना होगा तभी आप यूट्यूब से अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं |
Youtube Channel Kaise Banaye
Youtube Channel क्रिएट करने के लिए आपको कुछ डिटेल या बोले तो डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपके पास एक जीमेल होना चाहिए और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए और आपकी Ages 18 प्लस होनी चाहिए तभी आप युटुब चैनल क्रिएट कर पाएंगे अगर आप की Age 18 से कम है तो आप ऐडसेंस के लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे इसीलिए आपका Ages 18 से ऊपर है तभी आप यूट्यूब चैनल से पैसे कमा पाएंगे |
Youtube channel क्रिएट करने के लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब को ओपन कर लेना है उसके बाद आपको साइड में 1 लोगों का ऑप्शन आएगा आपको उस logo का ऑप्शन पर क्लिक कर देना है | अगर आपने यूट्यूब में अपना जीमेल लॉगइन किया है तो आपको उसमें आपका जीमेल दिखाई देगा और आपने जीमेल नहीं लगिन किया है तो आपको उसमें साइनिंग का ऑप्शन दिखाई देगा |
आपको साइनिंग में क्लिक कर लेना है | अपना एक जीमेल से अकाउंट बना लेना है और आपके पास जीमेल अकाउंट नहीं है तो आपको सिंपल ही उस पर क्लिक करके नीचे जाकर क्रिएट अकाउंट का ऑप्शन एक दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक कर देना है |
उस पर क्लिक करने के बाद आपका नाम पूछेगा और आपका लास्ट नाम पूछेगा उसके बाद आपको अपना नाम और सरनेम रख देना है | उसके बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है इस पर क्लिक करने के बाद आपको आपका डेट ऑफ बर्थ पूछेगा आपको डेट ऑफ बर्थ डाल देना है | उसके बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक कर देना फिर से इस पर क्लिक करने के बाद आपको एक ईमेल डालने का ऑप्शन आएगा आपको उस पर अपना जो भी जीमेल बनाना है उसका नाम लिख देना आप अपने नाम पर भी gamil बना सकते हैं |
उतना करने के बाद अपना नाम लिखने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक कर दें | इस पर क्लिक करने के बाद आपको Passwords डालने का ऑप्शन आएगा आपको सिंपल एक Password लिख देना है | और Password भी strong रखना है | तभी आपका यूट्यूब चैनल haker से बचेगा इसलिए अपना Password एक strong पासवर्ड रखना चाहिए | उसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर verify कर सकते हैं |
इतना करने के बाद आपका जीमेल क्रिएट हो जाएगा और लॉगिन भी यूट्यूब में हो जाएगा उसके बाद यूट्यूब चैनल कैसे बनाना है | उसके बारे में भी जान लेते हैं सबसे पहले आप Logo पर क्लिक कर देना है Logo पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे देखेंगा create channel का ऑप्शन आएगा क्रिकेट चैनल पर क्लिक कर देना है | उसके बाद आप को यूट्यूब चैनल का नाम पूछेगा अपना एक youtube channel का नाम रख देना है | उसके बाद आपको क्रिएट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है | क्रिएट पर क्लिक करते ही आपका युटुब चैनल क्रिएट हो जाएगा |
अब उसमें क्या करना होगा अपना एक अच्छा सा लोगो और बैनर बनाना पड़ेगा इतना करने के बाद आप आसानी से उस बैनर को लगा देना है | उस को लगाने के लिए बैनर और लोगों को लगाने के लिए आपको फिर से अपना चैनल के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपको ऊपर दिखाई देगा लोगों का ऑप्शन सिंपल ही उस लोगों पर क्लिक कर देना है और अपना लोगो उसमें ऐड कर देना है |
उसके बाद आप बैनर लगाना चाहते हैं तो बैनर के लिए आप सबसे ऊपर दिखाई देगा एक बैनर जैसा आपको सिंपल उस पर क्लिक कर देना है | उतना करने के बादआपको अपना एक बैनर सिलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा सिंपल आपको एक बैनर सिलेक्ट देना है और अपलोड कर देना है |
आज किस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको जानकारी दी कि आप के से अपना एक युटुब चैनल फ्री में क्रिएट कर सकते हैं आपको इसमें कुछ भी बात समझ नहीं आई है तो आपको मैंने नीचे एक वीडियो भी दिया है आप उस वीडियो को देखकर भी आसानी से एक युटुब चैनल क्रिएट कर पाएंगे
पहले सोचते थे कि Youtube Channel Kaise Banaye तो आपको इस लेख को पढ़ने के बाद आपको सभी बात पता चल गई होगी कि यूट्यूब चैनल कैसे बनाना है यूट्यूब चैनल में लोगों कैसे लगाना है और यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमाए है उसके बारे में भी मैंने एक आर्टिकल में आपको फुल डिटेल में बताया है उस आर्टिकल को भी पढ़ना मत भूलना |
Google AdWords Se Paise Kaise Kamaye
निष्कर्ष–
आज किस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको जानकारी दी की आप कैसे यूट्यूब चैनल क्रिएट कर सकते हैं | आप कैसे यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं | अगर आप भी यूट्यूब चैनल क्रिएट कर रहे हैं और यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए सोच रहे थे तो आज की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपकी सभी डाउट क्लियर हो गई होगी |
और आशा लेता हूं कि आपको आज की इस हमारी प्रयास अच्छी लगी होगी अगर आपको हमारी यह प्रयास अच्छी लगी है तो अवश्य अपने दोस्तों को इस आर्टिकल को शेयर करें | अगर आप भी Youtube Channel Kaise Banaye सोच रहे थे | आप यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको यूट्यूब में कम से कम 1 साल आपको देना होगा |
आप अगर 1 साल काम करते हैं यूट्यूब में तो अवश्य आप यूट्यूब से पैसे कमाने लगेंगे अगर आप 1 महीने या तो एक-दो दिन काम करके पैसे आ जाएंगा यूट्यूब से सोच रहे हैं तो यह आपकी गलतफहमी है | आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको मेहनत करनी होगी और आपको कुछ समय wait करना होगा | कुछ समय तक तो आपको कुछ भी पैसे नहीं मिलेंगे जब भी आपका चैनल Grow होगा तभी आपको पैसे मिलने लगेंगे |
मेरी बात करें तो मेरा युटुब चैनल ऑलरेडी है और उसको मैंने 2020 से स्टार्ट किया था 2020 से मैंने 2022 तक कुछ भी पैसे नहीं कमाया था 2 साल काम करने के बाद | 2022 के बाद मेरा चैनल grow हुवा और अभी मेरा अच्छा खासा कमाई हो रहा है | आप यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको भी कुछ समय यूट्यूब पर देना पड़ेगा आपको फुल टाइम यूट्यूब में काम नहीं करना है | पहले आपको आप स्टूडेंट हो या आपका कोई बिजनेस है या तो आप जॉब करते हैं तो आपको उस जॉब को अपने साथ लेकर और कुछ समय यूट्यूब पर देकर भी आपको यूट्यूब में काम करना है |
तभी आप यूट्यूब से पैसे कमा पाएंगे आपको पहले अपना जॉब को नहीं छोड़ना है यूट्यूब के लिए | यूट्यूब को आप दिन के 2 घंटे देते हैं तो आप अपना यूट्यूब चैनल को एक दो महीने में ही Grow कर पाएंगे और ज्यादातर आप यूट्यूब चैनल को Grow तभी कर पाएंगे जब आपका वीडियो अच्छा होगा तभी आप अपना चैनल को Grow कर पाएंगे | इसीलिए आपको अपने यूट्यूब वीडियो में ध्यान देना होगा तभी आप अपने यूट्यूब चैनल से अच्छा खासा पैसे कमा पाएंगे |
यूट्यूब चैनल खोलने में कितना खर्चा आता है?
यूट्यूब चैनल बनाना पूरी तरह से फ्री है आप फ्री में यूट्यूब चैनल बना सकते हैं
एक सफल यूट्यूब चैनल कैसे शुरू करें?
अगर आप अपने यूट्यूब चैनल को सफल बनाना चाहते हैं तो आपको तनिक एक वीडियो अपलोड करना होगा तभी आपको यूट्यूब चैनल मैं growth देखने को मिलेगा
1 लाख सब्सक्राइब होने पर क्या मिलता है?
अगर आपके यूट्यूब चैनल पर एक लाख सब्सक्राइब होता है तो आप को सिल्वर प्ले बटन अवार्ड के रूप में मिलता है
यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने का नियम क्या है?
अभी के समय में यूट्यूब चैनल मोनेटाइज करने के लिए आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटे का वाच टाइम होना चाहिए और आप shorts वीडियो बनाते हैं तो आपके shorts video पर 10 मिलीयन views आना चाहिए 3 महीने में तभी आप अपनी युटुब चैनल को मोनेटाइज कर पाएंगे